बारी-बारी नेता और कार्यकर्ता फार्म जमा करने पहुंचते रहे।
मंगलवार कांग्रेेस कार्यालय भवन में फार्म जमा करने को लेकर टिकट दावेदारों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही और बारी-बारी नेता और कार्यकर्ता फार्म जमा करने पहुंचते रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट दावेदारी करने वालों के लिए आवेदन करने की व्यवस्था की थी। टिकट दावेदारों ने एक सप्ताह में बिलासपुर से करीब 60 फार्म लिए थे, लेकिन आवेदन जमा करने के अंतिम दिन करीब 50 लोगों ने ही फार्म जमा किया। दावेदारी को लेकर कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ फार्म जमा करने पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिले।
फार्म जमा करने के बाद अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी कांग्रेसी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होने आगे कहा कि बड़ी-बड़ी योजनाओं को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, हकीकत यह है कि लोग बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए तरस रहे हैं। विकास का सपना जो लोगों को दिखाया जा रहा है उसे हकीकत में कांग्रेस सत्ता में आने के बाद पूरा करेगी। इधर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पाण्डे ने कोटा विधानसभा के लिए अपना फार्म जमा किया। वे हजारों कार्यकर्ताओं और सैकड़ों गाडि़यों का काफिला लेकर बिलासपुर से कोटा ,गौरेला और पेंड्रा पहुंचे। वहां उनके समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। शैलेश पांडे के कोटा विधानसभा में फार्म जमा करने से उनकी बिलासपुर की दावेदारी को लेकर संशय खत्म हो गया।