तखतपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात 9 बजे लोगों ने अपने घरों की सभी लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती और टार्च से रोशनी की जिससे शहर के अलावा गावों की भी गलियां जगमगा उठीं।

सभी ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया और संदेश दिया कि पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ है और कोई अपने आपको अकेला महसूस न करे। पूरे 10 मिनट तक पूरा शहर उन लोगों का आत्मबल बढ़ाने में लगा रहा जो इस कोरोना वायरस को हराने में लगे हैं। एसडीओपी रश्मित सिंह चावला और थाना प्रभारी पारस पटेल सहित पूरे स्टाफ ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से घरों में रहकर दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील की। लोगों ने शंख बजाकर और आतिशबाजी करके भी एकजुटता दिखाई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here