बिलासपुर। कोरोना वायरस के चलते सारा विश्व संकट के दौर से गुज़र रहा है भारत देश भी लाकडाउन की स्थिति से झूझ रहा है। संकट की इस घड़ी में समाज के अनेक लोग स्वेच्छा से धन राशि जमा करवा इस कार्य अपनी भागीदारी निभा रहे है ।

आज राजकिशोर नगर तेलगू ब्राह्मण समाज बिलासपुर के अध्यक्ष  बुलुसु महेश कुमार, संरक्षक पी वी कृष्णा ने और पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव सेवादल चन्द्र प्रकाश बाजपेयी की उपस्थिति में प्रधान मंत्री कोष में भारतीय स्टेट बैंक का इकत्तीस हज़ार रुपये का चेक कलेक्टर बिलासपुर संजय के. अलंग जी को सौंपा गया। तेलगू ब्राह्मण के बी.के.राव , एस. विजय कुमार , बी रमेश कुमार, के नरसिंह, एस व्ही राव, एस चन्द्र शेखर, के कृष्णा, वी रवि शर्मा, शेष गिरी सदस्य हैं।  ज्ञात हो राजकिशोर नगर तेलगू ब्राह्मण समाज नगर में बिलासपुर की सुख समृद्धि के लिए श्री यंत्र  पूजा और अनेक अवसरों में अपनी भागीदारी निभाता आ रहा है। बाजपेयी ने इन सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की ।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here