बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने आज प्रतिबंधित गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट आदि की बिक्री करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे 15 हजार रुपये का माल जब्त किया। सभी को न्यायालय में पेश किया गया।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन इस समय पूरे प्रदेश सहित बिलासपुर जिले में लागू है। लॉकडाउन के दौरान धारा 144 लागू है। भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए सभी प्रकार की नशीली सामग्री की बिक्री पर रोक लगाई गई है। इसी क्रम में गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट आदि की बिक्री पर भी रोक लगी है। तोरवा पुलिस निरीक्षक जेपी गुप्ता ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज तीन अलग-अलग पेट्रोलिंग पार्टियां रवाना की। आज कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को तोरवा थाना क्षेत्र में इन सामग्रियों की बिक्री करते पाया। तोरवा पानी टंकी के पास से सुमित साहू (27 वर्ष) को हिरासत में लिया गया,जिससे करीब 10 हजार रुपये का पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, आदि जब्त किया गया। इसी तरह पेट्रोलिंग टीम ने प्राइमरी स्कूल के पास रहने वाले महेन्द्र यादव को तथा एक अन्य आरोपी अशोक शर्मा को भी इन प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री करते हुए हिरासत में लिया। इन सभी से करीब 15 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया। सभी पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here