पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने गुरुवार को कांग्रेस के नवनिर्मित राजीव भवन का निरीक्षण किया। उन्होने देर रात तक रूककर तैयारियों का जायजा लिया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया भवन शंकर नगर में बनाया गया है। इसे राजीव भवन का नाम दिया गया है। आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं। वे यहां प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। उनके साथ एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस वजह से कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। आपको बता दें कि 2 साल पहले राहुल गांधी ने इस नवनिर्मित भवन का शिलान्यास किया था। राहुल गांधी के उद्घाटन करने के बाद पुराना कांग्रेस भवन जिला, शहर और ग्रामीण कांग्रेस को दे दिया जाएगा।