बिलासपुर। राज्यभा में कांग्रेस के सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा ने केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, जो स्वयं एक वरिष्ठ वकील हैं, को ट्वीट करके पूछा है कि केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के बाद पैदा हुई परिस्थितियों के बाद  पूरे देश के लाखों वकीलों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए अब कोई कदम क्यों नहीं उठाया, वकीलों की आर्थिक मदद के लिए अब तक कोई कार्ययोजना क्यों नहीं बनाई गई। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों के लिए किसी तरह की मदद का ऐलान भी नहीं किया।


ट्वीट के साथ सांसद तन्खा ने उन अखबारों की कतरन भी लगाई है जिसमें अधिवक्ता संदीप दुबे के माध्यम से राजेश केशरवानी द्वारा इस मामले में होईकोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई होने की खबर है।
यह भी पढ़ेंः अधिवक्ताओं की सहायता के लिए दायर याचिका पर बार कौंसिल व सरकार से जवाब नहीं आया, अगले सप्ताह होगी सुनवाई

जूनियर अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग पर याचिका, बार कौंसिल और राज्य सरकार ने हाईकोर्ट ने जवाब मांगा

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here