मैनुअल के अलावा ई पास की सुविधा भी उपलब्ध
बिलासपुर। जिला कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ अपर कलेक्टरों के मध्य यात्रा पास जारी करने हेतु कार्य विभाजन किया गया है। इसके अंतर्गत बी.एस.उईके अपर कलेक्टर बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के जिलों में तथा बी.सी.साहू अपर कलेक्टर रायपुर, दुर्ग एवं बस्तर संभाग के जिलों में जाने के लिये प्राप्त आवेदन पर पास जारी करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर अन्य राज्यों में जाने के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों को शासन को प्रेषित तथा अनुमोदन प्राप्त आवेदन पत्रों पर पास जारी करने हेतु दोनों अपर कलेक्टर उपलब्धता के अनुसार हस्ताक्षर कर पास जारी करेंगे।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के कारण बिलासपुर जिले में फंसे लोगों को अपने गृह जिले में जाने तथा अन्य आवश्यक कार्य जैसे गंभीर बीमारी के इलाज हेतु बाहर जाने, परिवार के किसी व्यक्ति के निधन होने पर कार्यक्रम में शामिल होने हेतु जाने के लिये शासन द्वारा यात्रा पास जारी करने के निर्देश दिये गये हैं।
यात्रा पास जारी करने के लिए कलेक्टोरेट में प्राधिकृत अधिकारियों के पास आवेदन किया जा सकता है साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए ई पास सीजी सर्च कर छत्तीसगढ़ सरकार के एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसमें जारी निर्देशों के अनुसार जानकारी भरनी होगी तथा आधार कार्ड की कॉपी तथा फोटो अपलोड करनी होगी।