हाईकोर्ट ने जिला न्यायालय के फैसले को सही माना 

शहर के दयालबंद स्थित होटल इंटरसिटी के बार के बाहर आठ साल पहले हुई बहुचर्चित दोहरी हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने सभी 6 आरोपियों की सजा बरकरार रखी है।

ज्ञात हो कि 8 जून 2010 की रात होटल इंटरसिटी के बार में आपसी विवाद के बाद जय जायसवाल व मनोज अग्रवाल ने होटल पार्किग में गुड्डा सोनकर को गोली मार दी थी, साथ ही बचाव करने पर उसके जीजा की भी गोली मार हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में शराब ठेकेदार परिवार के जय जायसवाल व उसके दो भाइयों विजय जायसवाल, अजय जायसवाल, बेकरी और जमीन के व्यवसायी मनोज अग्रवाल, ऋषि मुखर्जी व सम्राट मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। जिला न्यायालय ने इस मामले की जांच के बाद सेशन जज अनिता झा ने 6  आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की गई थी, याचिका को ख़ारिज करते हुए हाईकोर्ट ने शुक्रवार सभी 6 आरोपियों की सजा बरकरार रखा है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here