तखतपुर/टेकचंद कारड़ा। हर कोई अपने तरीके से कोरोना के संक्रमण को खत्म करने के लिए प्रयासरत है। वहीं रमजान के इस पवित्र महीने में मासूम बच्चे भी रोजा रखकर खुदा से इस मुल्क को सुरक्षित रखने की दुआ कर रहे हैं।
रमजान का पवित्र महीना शुरू होते ही मुस्लिम समाज पूरी तरह खुदा की इबाबत में डूब जाता है और इबादत में केवल अपने परिवार की ही नहीं बल्कि अपने सभी आस-पड़ोस और देश की भी खैरियत की दुआ करता है। जहां सभी बड़े इस रमजान के महीने में रोजा रख रहे हैं वहीं नगर में मासूम बच्चे भी हैं जो प्रतिदिन रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। रोजा रखने वालों में शाहिन मेमन पिता युसुफ मेमन 11 वर्ष, अक्सा अल्फिया पिता वाहिद मेमन 7 वर्ष और कुबरा फातिमा पिता मोहम्मद गनी मेमन 5 वर्ष हैं। इन्होंने रोजा रख कर जहां घरवालों को आश्चर्यचकित कर रखा है। जब उनसे पूछा गया तब उन्होंने कहा कि उनके वालिद ने बताया है कि अभी जो कोरोना संक्रमण है यह एक भयंकर बीमारी के रूप में है जिससे कई लोगों की जानें जा रही हैं। बच्चों ने कहा कि वे खुदा से हर रोज दुआ करते हैं कि इस पवित्र रमजान के महीने में इस देश में एक भी आपदा ना आए और सभी खुश रहें। वहीं मां मासूम बच्चों की इन रोजेदारों को देखकर काफी खुश भी होती हैं जो यह मानती है कि बच्चे अल्लाह के बताए रास्ते पर आगे चलकर एक इंसानियत की मिसाल कायम करेंगे।