बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में नियुक्त किये गये नियमित जज जस्टिस पी.पी. साहू, जस्टिस गौतम चौरड़िया एवं जस्टिस रजनी दुबे ने आज शपथ-ग्रहण किया। इसके अतिरिक्त जस्टिस विमला सिंह कपूर एडिशनल जज ने भी शपथ ली। चीफ जस्टिस पी.आर. रामचंद्र मेनन ने सभी को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सभी ने मास्क का उपयोग किया व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। कार्यक्रम में सीमित संख्या में अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में उच्च-न्यायालय के न्यायाधिपतियों के अलावा महाधिवक्ता, चेयरमैन स्टेट बार कौंसिल, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here