बिलासपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने हेतु रेल मंत्रालय के द्रारा यह निर्णय लिया गया है की पूरे भारतीय रेल्वे में दिनांक 30 जून, 2020 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों एवं मेमू लोकल एवं पैसेंजर गाड़ियों को 30 जून, 2020 तक  रद्द किया गया है ।

विशेष मार्गों पर 12 मई से विशेष रेल सेवाओं की शुरुआत की गई थी । स्पेशल ट्रेन स्पेशल टाइमिंग के साथ चलेगी।  ये विशेष सेवा फंसे हुए लोगों एवं श्रमिकों के लिए चलाई जा रही है। हालांकि रेलवे ने अन्य सामान्य यात्रियों के लिए भी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया था। अब  30 जून 2020 तक सभी मेल, एक्सप्रेस एवं मेमू लोकल एवं पैसेंजर ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी रद्द की गई गाड़ियों का पूरा रिफ़ंड रेल्वे नियमों के अनुसार  लिया जा सकता है ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here