तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) मयांजनी सामाजिक संस्था तखतपुर के तत्वाधान में ‘मैं भी कोरोना वारियर’ नाम से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पेंटिंग व अन्य प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें प्रतिभागियों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में वंशिका ठाकुर – प्रथम, प्रमोद नरेश –द्वितीय, मेघा थवाईत -तृतीय मानसी सोनी – चौथे, दिव्यांशी थवाईत-पांचवे तथा रौनक थवाईत-छठवें स्थान रहे। इसी प्रकार नृत्य में रानी सोनी प्रथम और अदर क्रिएटिविटी में रवि राज सोनी को प्रथम चुना गया है। पुरस्कार वितरण प्रशासन की अनुमति के पश्चात किया जायेगा, जिसकी जानकारी विजेताओं को मयांजनी सामाजिक संस्था के सदस्य के.सी. कश्यप के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here