तखतपुर। (टेकचंद कारड़ा) कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद तखतपुर मुख्य मार्ग पर लगाये गये बेरिकेड्स को फिल्मी अंदाज के तोड़ में भागने वाले कार चालक को कुछ ही देर के बाद कल शाम जरहागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी राजा सिंह पिता राकेश सिंह फास्टरपुर, मुंगेली का रहने वाला है। शाम 6 बजे वह मनियारी नदी के पुल पर लगाये गये बैरियर को तोड़कर भाग गया था। उसके साथ उनकी पत्नी और बच्ची भी थी। बेरिकेड्स तोड़ने की सूचना पुलिस ने जरहागांव थाने में दी। जरहागांव में उसे पकड़कर तखतपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में था। उसकी कार सीजी 28ई 3722 जब्त कर ली गई है। उसके खिलाफ धारा 279, 188 आईपीसी तथा मोटर व्हीकल की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here