बिलासपुर। सिम्स चिकित्सालय की कोरोना आईपीडी में कार्यरत जूनियर डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल परिसर व शहर में हड़कम्प मच गया है। बिलासपुर शहर के भीतर यह पहला कोरोना केस है। बिलासपुर जिले में आज आठ और कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं। पहले के 12 मामले मिलाकर अब यहां एक्टिव केस 20 हो गये हैं।
जानकारी मिली है कि जूनियर डॉक्टर (35 वर्ष) कोरोना में बनाई गई आईपीडी में कार्यरत थी। दो दिन पहले उनका सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज शाम मिली। डॉक्टर के सिम्स में कार्यरत होने के कारण यहां उनके सम्पर्क में आने वाले अन्य डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों में भी संक्रमण की जांच की जायेगी तथा इन्हें भी क्वारांटीन पर रखा जा सकता है। जूनियर डॉक्टर को संभागीय कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिये दाखिल कराया गया है।
गौरेला-पेन्ड्रा मरवाही जिले में भी तीन कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है। इस जिले से पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह मुंगेली जिले में भी आज 9 मरीजों का पता चला है।