स्वच्छता के लिए अम्बिकापुर की तरह और बेहतर काम करेंगे
बिलासपुर। नवपदस्थ कलेक्टर सारांश मित्तर ने आज अपरान्ह में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने डॉ.संजय अलंग से प्रभार प्राप्त किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मित्तर ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण का फैलाव व प्रवासी मजदूरों के लिये उचित व्यवस्था करना ही इस समय उनकी प्राथमिकता होगी।
सन् 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी मित्तर इसके पूर्व सरगुजा कलेक्टर थे। आज दोपेहर उन्होंने पदभार ग्रहण किया। वे बिलासपुर में इसके पहले डिप्टी कलेक्टर और गौरेला एसडीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं। मित्तर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिये यहां पहले ही अच्छा काम हो रहा है उसे जारी रखा जायेगा। दूसरे प्रदेशों से लौट रहे श्रमिकों के लिये क्वारांटीन सेंटर तथा बाद में उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था ठीक तरह से हो, यह उनकी प्राथमिकता में होगा। बिलासपुर में इस समय 40-42 संक्रमण के मामले हैं। अधिकांश बाहर से यात्रा करके पहुंचे लोगों के मामले हैं। यदि सावधानी बरती जाये तो स्थानीय स्तर पर संक्रमण का फैलाव नहीं होगा।
मित्तर ने कहा कि अम्बिकापुर ने फाइव स्टार रेटिंग हासिल कर देश के शीर्ष 6 शहरों में स्थान बनाया है। बिलासपुर का काम भी अच्छा है उसे थ्री स्टार रेटिंग मिली है। हमारा ध्यान रहेगा कि इसमें और अच्छा काम किस तरह से किया जा सकता है।
कलेक्टर मित्तर ने कहा कि इसके अलावा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, श्रम स्वास्थ्य योजना, राजस्व संकलन में वृद्धि तथा लोक सेवा केन्द्रों को प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकता में रहेंगे। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि लोक सेवा सेवा केन्द्रों में कितने आवेदन आये कितने निराकृत किये गये यह सब ऑनलाइन दर्ज होता है। यदि यहां लोक सेवा केन्द्रों में कोई कमी पाई जायेगी तो उसे दूर किया जायेगा।