बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के महासचिव ने प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे व प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला की अनुशंसा पर विभिन्न जिलों में विधि विभाग अध्यक्षों की नियुक्ति की है।
नई नियुक्तियां इस प्रकार हैः नरेन्द्र कुमार सिंह-कोरबा ग्रामीण, तरूण कुमार गुप्ता-बलरामपुर शहर, जितेन्द्र गुप्ता- बलरामपुर ग्रामीण, गैबीनाथ साहू- सूरजपुर शहर, जितेन्द्र दुबे-सूरजपुर ग्रामीण, जमील अहमद- पेन्ड्रा-मरवाही शहर, महेन्द्र शुक्ला-पेन्ड्रा-मरवाही ग्रामीण, राजेश सिन्हा-जशपुर ग्रामीण, बिहारी लाल गुप्ता-कोरिया ग्रामीण तथा अनिमेष सिंह-कोरिया शहर।
इसके अलावा प्रदेश इकाई मे नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं- इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रमेश सिंह-मनेन्द्रगढ़, आद्याशंकर त्रिपाठी-कुनकुरी तथा प्रशांत कुमार तिवारी शामिल हैं। संयुक्त महासचिव पद पर प्रशांत कुमार तिवारी-राजनांदगांव तथा राजेश सिंह ठाकुर-रायपुर नियुक्त किये गये हैं। प्रदेश सचिव पद पर बृजमोहन सिंह-कुनकुरी, जय मालाकार-रायगढ़, दिनेश राजपूत- लोरमी, संजय कुमार थवाइत-रायगढ़, राजेश राठौर, सूरज चौरसिया- जशपुर, मनोज राठौर-कोरबा व मनोज कुमार चौधरी-राजनांदगांव नियुक्त किये गये हैं। संयुक्त सचिव पद पर देवनारायण राठौर-खरसिया व रंजीत सिंह चंदेल-रायगढ़ की नियुक्ति की गई है।