बिलासपुर। पूरे प्रदेश में बिलासपुर कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों के मामले में सबसे ऊपर चल रहा है। सिम्स से इस्तीफा देने वाले दो जूनियर डॉक्टर इसकी चपेट में आ गये हैं। शहर में आज 17 नये केस मिले हैं। बिलासपुर जिले में अब तक संक्रमण के 83 केस आ चुके हैं, जिनमें से 69 एक्टिव हैं। मुंगेली में कुल 86 केस आये हैं जिनमें से 47 एक्टिव हैं, शेष ठीक हो चुके हैं।

बिलासपुर में कोरोना केस की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज 17 नये मामले सामने आये। इनमें से चार पीड़ित बिल्हा के हैं जिनकी उम्र 22 से 47 साल के बीच है। बिलासपुर शहर से 10 केस हैं जिनमें तीन सरकंडा इलाके से हैं, एक-एक कोनी और जूना बिलासपुर से भी है। एक बलौदा बाजार का मरीज भी यहीं भर्ती है। इसे एम्स रायपुर इलाज के लिए भेजा गया है, शेष सभी को कोरोना संभागीय अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।

सिम्स से बीते एक जून को इस्तीफा देने वाले 60 डॉक्टरों में से दो को कोरोना पॉजिटिव आज पाया गया है। सिम्स के इन जूनियर डॉक्टरों ने वेतन और सेवा शर्तों के नाम पर इस्तीफा दिया था लेकिन कहा जा रहा था कि ये कोरोना के फ्रंट लाइन में काम करने की जिम्मेदारी दिये के कारण काम छोड़ रहे हैं। तबियत खराब होने के कारण कोरोना आईपीडी से ड्यूटी छोड़ने के साथ ही इनका सैम्पल लिया गया था। सिम्स प्रबंधन के मुताबिक ये दोनों क्वारांटीन पर थे। बताया जा रहा है कि इन डॉक्टरों का इस्तीफा स्वीकार न करके मांग के अनुसार अनिवार्य ग्रामीण ड्यूटी में जाने की छूट दी गई थी। कोविड अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किये गये मरीजों में ये दोनों शामिल हैं।

बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल से अब तक 14 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मुंगेली से सर्वाधिक 39 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here