तखतपुर। लोखंडी क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों की निःस्वार्थ, दिनरात सेवा करने वाले स्वास्थ कर्मी, सफाईकर्मी, मितानिन,रसोइया का विधायक रश्मि सिंह द्वारा सम्मान किया गया। विधायक ने कहा कि कोविड 19 कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के समय लोग अपने घर मे सुरक्षित बैठे हैं, बाहर आने से लोगो से मिलने में डरते है किंतु हमारे स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, मितानिन, रसोइया सभी निस्वार्थ भाव से एक योद्धा बनकर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। हम सब इन कोरोना योद्धा के प्रति कृतज्ञ है।
सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव आशिष सिंह प्रदेश सचिव सरपंच सावित्री ध्रुव, सालिक, जीवराखन पटेल, डेढ़हाराम पटेल, संजू पटेल, सचिव बृजेश साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।