बिलासपुर। लॉयन्स क्लब सत्र 19-20 में पुनः लायन मनजीत सिंह अरोरा को बेस्ट लायन ऑफ बिलासपुर एवार्ड से सम्मानित किया गया। पूर्व में लायन मंजीत सिंह अरोरा को 15 बार लायन आफ द ईयर, 3 बार लायन आफ बिलासपुर, 6 बार लायन आफ द रीजन एवं कई बार मल्टीपल एवं इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इन्हें छत्तीसगढ़ शासन एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया गया है।
लायन मनजीत सिंह अरोरा निर्धन, कुष्ठ रोगी, दिव्यांगों की सेवा, कृत्रिम हाथ पैर लगाना, मेडिकल सुविधा प्रदान करना, किडनी, मोतियाबिंद, आंख आदि की तकलीफों का इलाज, निर्धन महिलाओं के प्रसव, नशा करने वाले लड़कों का अस्पताल में इलाज, हृदय रोग पीड़ित, ब्लड कैंसर की सेवा, वृक्षारोपण, रक्त दान, ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों के कपड़े, छाते, जूते-चप्पल, ट्राईसायकल, बैसाखी, खेल सामग्री, स्कूलों में वाटर कूलर, बेजुबान पशु-पक्षियों एवं जनमानस हेतु प्याऊ घर खोलना, अस्पताल में फ्रीज आदि प्रदान करना जैसी गतिविधियों में सदैव अपनी सेवायें प्रदान करते हैं।
वर्तमान में अरोरा लॉयन्स के साथ साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा दयालबंद के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में करोना महामारी में समूह साध संगत के सहयोग से ट्रेनों में आ रहे एवं पैदल मजदूरों को भोजन, चप्पल, छतरी, टोपियां, पानी, कपड़े आदि उपलब्ध करवाए। यह सेवा ट्रेन तथा मस्तूरी, सिम्स अस्पताल, तुर्का डी, हाई टेक बस स्टैंड आदि जगह प्रदान की गई। साथ ही भोजपुरी नाका में रुके मजदूरों के लिए गद्दे, पंखे, कूलर, टेंट आदि की व्यवस्था की गई।
इस अवार्ड समारोह में हरजीत छाबड़ा (अध्यक्ष), मोहन हनप (सचिव), हरभजन सिंह गंभीर (कोषाध्यक्ष), दिलीप भंडारी (द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), डॉ. राजकुमार खेत्रपाल, अरविंद दीक्षित, देवेन्द्र टुटेजा, नरेन्द्रपाल गांधी, दौलत खत्री, डॉ अरुण शुक्ला, श्री कांत सहारे, नंद लाल पुरी, विजयकांत तिवारी, असितपाल जुनेजा, आर. के. सोनी, इत्तफाक सागरी, गुरमीत गंभीर आदि उपस्थित थे।