बिलासपुर । पूर्व विधायक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि कोरोना के नाम पर स्व. अजीत जोगी की अत्येष्टि व दशगात्र के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को उनके अंतिम दर्शन से वंचित रखा वहीं अब सत्ताधारी दल कांग्रेस अपने राजनीतिक कार्यक्रम ‘चाय पर चौपाल’ कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिये गांव-गांव सरकारी अधिकारी नियुकुत् कर भीड़ इकट्ठी करने के लिये मुनादी करा रही है और स्व. जोगी से जुड़े भोले-भाले लोगों को लॉलीपॉप देकर बलपूर्वक तोड़ने में लगी है। क्या कोरोना के डर की जगह जोगी ने ले ली है, जो मंत्रालय छोड़कर मंत्री मरवाही घूमने लगे हैं? यह प्रशासनिक दुरुपयोग व अस्वस्थ राजनीति है किन्तु जोगी परिवार का मरवाही से सम्बन्ध दल तक नहीं दिलों तक है, यही हमारी ताकत है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here