बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने मंगलवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सेमरताल में करीब 9 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनांतर्गत बनने वाली करीब 15 कि.मी. की दो सड़कों का भूमिपूजन किया। साथ ही ग्राम गतौरी पौधे रोपे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को दोपहर 12 बजे सांसद श्री साव बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के साथ ग्राम सेमरताल पहुँचे। यहां उन्होंने करीब 5 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से ग्राम गतौरी से ग्राम जलसो के बीच बनने वाली 7.76 कि.मी. एवं 4 करोड़ 75 लाख रुपए लागत से ग्राम कछार से ग्राम पेंडरवा के बीच बनने वाली 7.30 कि.मी. सड़क का भूमिपूजन किया। साथ ही फलदार पौधे रोपे।
उन्होंने शासकीय हाईस्कूल गतौरी में भी पौधरोपण किया। इस मौके पर सांसद श्री साव ने कहा कि गांवों को बारहमासी पक्की सड़क के जरिए विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की देन है। इस अवसर पर बिल्हा के जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, राजेन्द्र साहू, दिनेश सिंह, सुरेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित थे।