पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का पहला कार्यकर्ता सम्मलेन

बिलासपुर । पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही में आयोजित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में कोटा की विधायक डॉ. रेणु जोगी ने भावुकतापूर्ण उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि मरवाही का चुनाव हम सबके लिये अग्निपरीक्षा है। विश्वास है कि जैसा जोगी को साथ मिलता रहा है उनके परिवार को भी यहां की जनता का साथ मिलेगा और हमारा सहारा बनेंगे।

गौरेला में हाईस्कूल असेम्बली हाल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष शिवनारायण तिवारी सहित क्षेत्र के अनेक पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। पूर्व विधायक व पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी क्वारांटीन पर होने के कारण नहीं पहुंच सके और वीडियो से उन्होंने संदेश दिया।


डॉ. जोगी ने अपने भाषण में कहा कि जोगी ने कई बार चुनौतियों का सामना किया, पर जिस वक्त वे चले गये बिल्कुल स्वस्थ थे। उन्होंने कई बार हमें आश्चर्यचकित किया। चार घंटे के भीतर ही उन्हें मैंने कलेक्टर से राज्यसभा का सदस्य बनते देखा। स्व जोगी चार बार सांसद और चार बार ही मरवाही के विधायक रहे। इसका श्रेय आप सबको है। जोगी जी की वसीयत मैंने पढ़ी नहीं थी, पर उन्होंने अंतिम इच्छा बताई थी कि चार. चिरौंजी, महुआत, तेंदू, बेर की पूजा कर यहीं की मिट्टी में मुझे दफना दिया जाये और मिट्टी का विसर्जन सोन तथा नर्मदा नदी में कर दिया जाये ताकि अपने परिश्रम और जीवन का सदैव स्मरण करता रहूं।

डॉ. जोगी ने कहा कि मरवाही ने हमारे परिवार को जीवन की सारी खुशियां दीं। यह साथ सदैव बना रहे। मैंने भी 14 साल के दौरान कोटा का प्रतिनिधित्व करते हुए मरवाही के लिये कभी भेदभाव नहीं किया। जो काम कोटा के लिये किया वही मरवाही के लिये भी करती रही। आप जिस तरह जोगी को अपनी समस्यायें बताते थे चाहे वे पारिवारिक ही क्यों न हों, मुझे भी बता सकते हैं। उनकी सोच आपसे शुरू होती थी और आपसे खत्म होती थी। इसी विश्वास और प्यार को आगे बनाये रखें।

कांग्रेस जाने वाले लोग दही के लालच में चूना चाट रहेःधर्मजीत

पार्टी के विधायक दल के नेता एवं लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों के दौरे के बाद कुछ जोगी समर्थकों के कांग्रेस में शामिल होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी कई कार्यकर्ताओं को बड़े पदों का लालच देकर कांग्रेस में शामिल किया गया था और अब निगम मंडल की नियुक्ति हुई है, लिस्ट उठाकर देख लीजिए किसे पद दिया गया है। कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को देख लीजिए। सब दही के लालच में गए थे चूना चाट रहे हैं। धर्मजीत सिंह ने कहा कि जोगी और जोगी परिवार का रिश्ता मरवाही से परिवार के सदस्य के जैसा है जिसे जोगी और मरवाही की जनता ने पूरी शिद्दत से निभाया है और उनका आशीर्वाद जोगी परिवार पर हमेशा ही बना रहेगा।

कार्यक्रम में अजित पेन्द्रे, संपत सिंह, मूलचंद कुशराम, अशोक नगाइच, पंकज तिवारी, महासिंघ, बुंदकुवर, देवकी ओट्टी, पुष्पेश्वरी, अर्जुन ठाकुर, रामशंकर राय, सम्पत सिंह, पुष्पराज मसराम, लोहारी सरपंच रिंकू सिंह, मया राम, गनपत सिंह, जनपद सदस्य रोतम सिंह, जनपद सदस्य जीतन सिंह, फत्ते सिंह, कमला केवट, अरविंद जायसवाल, परसराम पोर्ते, अशोक शंकर यादव, सुनील गुप्ता  वीरेंद्र बघेल, विनय चौबे, बघेला राम, दिलप्रशाद, पीताम्बर सिंह बाबूराम राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here