बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल किसान के बेटे है इसलिये वे किसानों के हित लिये अधिक से अधिक योजनायें ला रहे हैं।

बेलतरा हाई स्कूल प्रांगण के वृहद् औषधि पोधों के रोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने यह बात कही। उन्होंने गौठान निर्माण, गौधन न्याय योजना व गोबर ख़रीदी के लिये मुख्यमंत्री बघेल की सराहना करते हुए कहा कि एक बार फिर गांव का किसान उच्च गुणवक्ता रसायन मुक्त धान पैदा करेंगे एवं गांव में गौठान बन जाने से जानवरों की सुरक्षा, स्वास्थ, चारा, पानी आदि निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। अब किसान दो से तीन फसल का उत्पादन कर समृद्ध हो सकेंगे। उन्होंने हर्रा औषधी पौधे का रोपण कर उसके महत्व पर व्यापक प्रकाश डाला।

जिले को हरा-भरा करने के लिये इस वर्ष 24 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गोठान निर्माण, गोधन न्याय योजना एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ 20 जुलाई हरेली पर्व से प्रारम्भ किया जा रहा है।

बिल्हा जनपद पंचायत के सीईओ बीआर वर्मा ने गोधन न्याय योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और गोबर ख़रीदी व गोठान  से संबंधित जानकारी दी ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला लोक अभियोजक वीरेन्द्र गौराहा, जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा, सांसद प्रतिनिधि रामकुमार भोई, पिछड़ा वर्ग प्रकोष सचिव चेतन दास वरिष्ठ नेता रामकुमार भोई तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश कौशिक ने भी सभा को सम्बोधित किया।

सरपंच ईश्वरी राम रतन कोशिक ने बेलतरा एनएच सड़क निर्माण में टूटने जा रहे पंचायत भवन के नये निर्माण, शव गृह, प्रतीक्षालय आदि बनाये जाने की मांग रखी। कार्यक्रम का संचालन शीतलदास मनिकपुरी ने किया एवं आभार उप सरपंच कृष्ण यादव ने व्यक्त किया। उक्त अवसर पर आसपास के सरपंच, पंच, पंचायत सचिव व अधिकारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here