बिलासपुर। ग्राम पंचायत महमंद में आज हरेली मिलन और बुजुर्गों का सम्मान समारोह रखा गया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीप लहरिया व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने इस मौके पर कहा कि गोधन न्याय योजना भूपेश बघेल सरकार का क्रांतिकारी कदम साबित होगा। उनके विकास के केन्द्र में गांव का मजदूर किसान है। चरवाहों को गोधन से प्रतिदिन 200 रुपये तक की आय हो जायेगी। गोबर खाद का किसान उपयोग करेंगे और रासायनिक खाद से मुक्ति मिलेगी।

इस अवसर पर किसानों के औजार हल, गैती, कुदाली, रापा की विधिवत पूजा की गई। कार्यक्रम का आरंभ राजगीत से किया गया।

उप-सरपंच नागेन्द्र राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लगातार चार साल से महमंद में यह हरेली मिलन समारोह हो रहा है। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण केवल बुजुर्गों का सम्मान किया जा रहा है और उनसे आशीर्वाद लिया जा रहा है।

कार्यक्रम में राजकुमार रजक, नारद रजक, लाल जी धीरज, प्रशांत सिंह, एस.आर.टाटा, नागेश्वर मिश्रा सहित अनेक ग्रामों के किसान व सहकारी समिति के संचालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कश्यप ने तथा आभार प्रदर्शन अनिल निषाद ने किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here