बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। आज सोमवार को जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जिसमें अपर कलेक्टर अजीत बसंत के चालक और गन मैन तथा एसडीएम मयंक चतुर्वेदी के वाहन चालक और पेण्ड्रा थाने का एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

लागातर शासकीय कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण जिले के सभी शासकीय विभागों के कर्मचारियों का टेस्ट भी लगातार किया जा रहा है। इससे पहले पुलिस थाना गौरेला, पुलिस थाना मरवाही और जनपद पंचायत पेण्ड्रा में भी कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 30 तक पहुंच चुकी है। अब नए मरीजों की भी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

(रिपोर्ट-सुमित जालान)

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here