बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने खास तरह से रक्षाबंधन का पर्व मनाया। बिलासपुर पुलिस के लोगो के साथ उन्होंने अपने हाथों से राखी बनाई।
प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर ने स्टाफ और स्टाफ ने भी एक दूसरे को राखी बांधकर इस पर्व की महत्ता को प्रदर्शित किया।
उन्होंने सबकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इसके अलावा रतनपुर पुलिस ने बेलतरा हाल ही में बच्चों के अध्ययन के लिये शुरू किये गये ‘विद्या-एक किरण उम्मीद की’ में भी यह पर्व मनाया।
बच्चे अपनी क्लास में मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पहुंचे। वहां प्रशिक्षु डीएसपी व रतनपुर थाना प्रभारी मेहर ने बच्चों से राखियां बंधवाई और उन्हें भी राखी बांधी। बच्चों को भी उन्होंने सुरक्षा और मार्गदर्शन का वचन दिया।