रायपुर। ऑनलाइन ठगी के खिलाफ बैंक और पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद लोग ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. अभी नया मामला राजधानी रायपुर से आया है. एक युवक से 1 लाख 58 हजार की ठगी हो गई. युवक ने इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में की है. युवक ने पुलिस को बताया कि एप्पल कंपनी का मोबाइल ऑनलाइन मंगाने के नाम पर युवक से ठगी की गई. अली बाबा डॉट कॉम से एप्पल का मोबाइल ऑनलाइन आर्डर किया था. खाते में रुपए ट्रांसफर करने के बाद भी मोबाइल नहीं आया. तब ठगी का एहसास हुआ. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.पुलिस के मुताबिक, डीडीनगर के सेक्टर 2 में रहने वाले 19 वर्षीय प्रथम जैन ने 28 जनवरी को अली बाबा डॉट कॉम में मोबाइल खरीदने के लिए सर्च किया. जिसमें एप्पल कम्पनी का मोबाइल खरीदने दिए कंपनी में उसने अपने मोबाइल नंबर से मैसेज किया. जिसके बाद पीड़ित युवक को कंपनी से मेल आया, जिसमें एक मोबाइल नंबर था. फिर युवक ने उस नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत शुरू की. इस दौरान कंपनी की ओर से दो एप्पल मोबाइल का रेट 64173 रुपये बताकर पेमेंट के लिए एक खाता नंबर दिया गया है. इसके बाद पीड़ित ने अपने दोस्त के एसबीआई के खाते से फोन पे के माध्यम से उस खाते में पैसा भेजा.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here