महासमुंद । रुमेकेल गांव के जंगल में दांव लगाते 3 जुआरी को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों के पास से 5200 नकद बरामद किया है. तीनों जुआरियों के खिलाफ 188, 269, 270 IPC 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि रुमेकेल जंगल में कुछ लोग भीड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मुखबीर के बताए पते पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों में हीरा कोशले (41 वर्ष) पिता पुनितराम कोशले, असफाक खान (36 वर्ष) पिता मुराद खान और घनश्याम नेताम( 33 वर्ष ) पिता सुबेराम नेताम शामिल हैं. तीनों के कब्जे से 52 पत्ती ताश और 5200 रूपए जब्त किया गया है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here