दुर्ग। टीवी देखने से मना किया तो छोटे ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मोहन नगर क्षेत्र के सिकोला बस्ती निवासी बसन यादव शनिवार रात घर में टीवी देख रहा था। इस पर बड़े भाई धनराज यादव (28) ने उसे देर तक टीवी देखने से मना किया और बंद करने को कहा। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि बसन ने वहां रखी कुल्हाड़ी से धनराज पर हमला कर दिया।

अस्पताल ले जाते हुए बड़े भाई की मौत

कुल्हाड़ी लगने से धनराज गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने धनराज को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस पर परिजनों और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी बसन को गिरफ्तार कर लिया है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here