छत्तीसगढ़। स्वतन्त्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को देर रात कोरोना के 7 मरीजों की पहचान की गई है। इसमें 3 मरीज़ बलौदाबाजार शहर, 2 मरीज़ सिमगा विकासखण्ड के ग्राम लांज़ा, 1 मरीज़ कसडोल शहर के वार्ड 5 बाजार रोड और बिलाईगढ़ के ग्राम पवनी स्थित नारायण पैथोलॉजी से हैं। बलौदाबाजार शहर में एक मरीज़ कान्हा विहार, एक मरीज़ रामसागर तालाब के समीप वार्ड 12 और 1 बलौदाबाजार के अन्य वार्ड निवासी हैं। इसमें 4 महिला और 3 पुरुष हैं। इन्हें मिलाकर सक्रिय मरीज़ों की संख्या 110 हो गई है। एक मरीज़ को कल छुट्टी भी दी गई। इस प्रकार जिले में अब तक 532 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से केवल 2 लोगों की मौत हुई है। बाकी 420 लोगों का इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।