रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग ने छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी के रूप में अब तक ईडी रहे हर्ष गौतम की नियुक्ति कर दी है। इस संबंध में ऊर्जा विभाग के अवर सचिव अरविंद कुमार भार्गव ने आदेश जारी किया है।
इस नियुक्ति से पॉवर कंपनी में कार्यरत इंजीनियर्स के बीच हर्ष व्याप्त है।

गौरतलब है कि लंबे समय बाद सीएसपीडीसीएल में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के व्यक्ति की बतौर एमडी नियुक्ति हो रही है। इसके पहले कई सालों तक इस महत्वपूर्ण पद पर प्रशासनिक पृष्ठभूमि के अफसरों की नियुक्ति की जाती रही है, जिस पर इंजीनियर्स ने कई बार आपत्तियां भी व्यक्त की थी कि तकनीकी पद होने के कारण इस पर सिविल सेवा के अफसरों की बजाय इलेक्ट्रीसिटी इंजीनियरिंग की विशेषज्ञता रखने वाले व्यक्ति की नियुक्ति की जाए। इंजीनियर्स और बिजली कर्मचारियों की मंशा के अनुरूप लंबे समय बाद हुई ऐसी नियुक्ति से कर्मचारी वर्ग भी खुश है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here