रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। अभी अभी 136 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। आज 568 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही आज कोरोना के 704 नए मामले आए हैं।वहीं, आज 372 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 10 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।मिले कुल 704 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 20214 हो गई है। इनमें से 12394 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 7630 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है।प्रदेश में 190 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here