महासमुंद– जिले में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर मौके से 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, मामला महासमुंद जिले के तुमगांव क्षेत्र का है। बता दें, कि तुमगांव में पहले भी कई बार सेक्स रैकेट का खुलासा हो चुका है। गिरफ्तार की गई महिलाएं और युवतियां तुमगांव, भाटापारा, रायपुर और पश्चिम बंगाल से है।महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से तुमगांव के एनएच-53 में तुमगांव पुल के पास जिशम्फरोशी का धंधा शुरू होने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। मुखबिरों से सूचना मिली कि आज फिर कुछ युवतियां और महिलाएं एकत्र हुए है जिस पर तुमगांव पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं और युवतियों में 2 तुमगांव, 4 रायपुर, 1 भाटापारा और 1 पश्चिम बंगाल से है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here