बिलासपुर : भारत सरकार ने क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए बिलासपुर हवाई अड़डा चकरभाठा से हवाई सेवा का मार्ग प्रशस्त किया हैं। पहली हवाई सेवा बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर संचालन हेतु भारत सरकार की कंपनी एलायन्स एयर को आवंटित किया गया हैं। इससे बिलासपुर का तेजी से आर्थिक विकास होगा। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की जनता को तीव्र परिवहन के साधन उपलब्ध होगें। सांसद अरूण साव ने कहा कि राज्य सरकार जैसे-जैसे हवाई अड़डे का विकास करेगी क्षेत्र के लोगों को हवाई सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को आभार जताया हैं। साथ ही क्षेत्रवासियों को बधाई दी हैं।