बिलासपुर– कोरोना के कहर से अब पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं हैं। बिलासपुर में अब तक 4 थाने कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील हो चुके हैं। वहीं आज सीपत टीआई मानसिंह राठिया की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीपत थाना सील कर दिया गया है। इस दौरान मस्तूरी थाने को काम सौंपा गया है।
बता दें, कोरोना के चलते आज न्यायधानी का पांचवा थाना सील किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से एसपी ऑफिस भी अछूता नहीं है। दो दिन पहले प्रधान आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद उसे उपचार के लिए दाखिल कराया गया था।
सीपत टीआई के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, सांस लेने में तकलीफ होने के कारण टीआई को आज अपोलो से रायपुर एम्स रेफर किया जा रहा है