विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान का 1600 प्रतिभागियों ने उठाया लाभ
बिलासपुर। डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं आईक्यूएसी सेल द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिम्पोजिया का आयोजन किया गया। यह सिम्पोजिया फिजिकल फिटनेस एंड साइकोलॉजिकल अवेयरसेन विथ रिस्पेक्ट टू करेंट सिनेरियो विषय पर आयोजित किया गया था। इस आयोजन में देश-विदेश के 1600 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया।
सिंपोजिया में वक्ता ने रूप में उपस्थित पहले दिन लंदन की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट एवं ग्रेजुएट मेंबर ऑफ ब्रिटिश साइकोलॉजी सोसायटी डॉ. करूणा नागरानी ने खिलाडि़यों की मनस्थिति कैसी हो, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद पं रविशंकर शुक्ल विवि के फिजिकल एजुकेशन के प्रो. डॉ राजीव चौधरी ने खिलाडि़यों के साथ सभी लोगों के फिजिकल फिटनेस के बारे में बताया। दूसरे दिन कर्नाटक योग प्राण विद्या फाउडेशन बैगलूरू ने अधिकृत प्रशिक्षक डॉ मीना पिंजनानी ने योग और संवेदना विषय पर विस्तार से जानकारी दी। मुंबई के फिटनेस एक्सपर्ट, मोटिवेशनल स्पीकर और एक्जिकेटिव वेलनेस कोच रोहित दुबे ने फिटनेस, वेलनेस और शारीरिक शिक्षा के महत्व जानकारी दी। दो दिवसीय इस आयोजन में कार्यकम का संचालन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.जयती चटर्जी और समन्वयक शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. जयशंकर यादव ने किया।