महासमुंद।  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मौत भूख और ठंड से 7 मवेशियों की मौत हो गई है और 7 की हालत गंभीर है। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक आमले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम मृत गायों का पोस्टमाटम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला लभराखुर्द का है, जहां अस्थाई गौठान बनाकर लगभग 100 मवेशियों को रखा गया था। शु​क्रवार को गौठाने में रखे 7 मवेशियों की मौत हो गई और 7 मवेशियों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम ने मृत गायों का पीएम किया है, जिसके बाद से बात सामने आई है कि मवेशियों की मौत ठण्ड व भूख हुई है। मामले को लेकर जनपद सीईओ ने सरपंच और सचिव को नोटिस जारी जवाब मांगा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here