अंबिकापुर। उदयपुर के परोगिया गांव में जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत हो गई है। गांव में स्वास्थ्य सेवाएं ना होने की वजह से परिजनों को महिला को 2 किलोमीटर खाट पर लेकर 108 वाहन तक ले जाना पड़ा। बता दें कि बरसात के समय इलाकों के दर्जनों गांवों तक गाड़ी पहुंचना मुश्किल हो जाता है। गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों के लिए पूरे बरसात का मौसम कठिन समय साबित होता है।