दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या का उसका शव मंगलवार सुबह सड़क पर फेंक दिया। आशंका जताई जा रही है कि शव दो दिन से लापता (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) सीएएफ जवान का हो सकता है। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों को घटना स्थल पर रवाना किया गया है। जानकारी के मुताबिक, बारसूर थाना क्षेत्र के बोदली और करियामेटा के बीच मंगलवार सुबह पुलिस को सड़क पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों को मौके पर रवाना किया गया है। शव सीएएफ जवान कांकेर निवासी कर्णेश्वर नेताम का होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here