गौरेला। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं और उसमें होने वाली मृत्यु दर को रोकने के लिए तथा तेज गति व शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कार्रवाई तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के लिए यातायात शाखा में निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की पदस्थापना की है।

यातायात प्रभारी के द्वारा जिले में विभिन्न जगहों में लोगों मे यातायात नियमो का पालन करने हेतु समझाइश लगातार दी जा रही है, तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों  चेकिंग कर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में 27 अगस्त से लगातार जिले के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग की गई तथा 135 वाहनों में खामियां पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक परिहार ने कहा कि आने वाले समय में भी इसी तरह नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जाती रहेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here