चोरी का आरोपी ट्रांसपोर्ट कर्मचारी और खरीददार बृहस्पतिबाजार का फल वाला गिरफ्तार, 6 लाख का माल जब्त
पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो पिछले दो साल से कॉलेज के छात्रों के सूने हॉस्टल के कमरों, घरों में घुसकर लैपटॉप व मोबाइल फोन चुरा लिया करता था। उसे अपने एक परिचित फल विक्रेता के पास बेच देता था, जो उसे बेचने के लिए उत्तर-प्रदेश भेज देता था।
क्राइम ब्रांच ऑफिस में इस मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर व डीएसपी प्रवीण चंद्र राय ने बताया कि एस पी आरिफ एच शेश ने चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में छात्रों के घर से लैपटॉप चोरी के अनेक मामलों की जांच शुरू की गई थी। मुखबिर से पता चला कि दीनदयाल आवास मंगला का पंकज जायसवाल, 27 वर्ष, जो मूलतः करौली, धौलपुर, सरगुजा का है, उसके पास चोरी के लैपटॉप और मोबाइल फोन हैं। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की। पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा, पर बाद में टूट गया। उसने चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह दो साल से यहां किराये के मकान में रहकर प्राइवेट बसों की चेकिंग का काम करता है। नेहरू चौक पर अम्बिकापुर जाने वाली बसों की चेकिंग के बाद बचे हुए समय में बाइक से शहर में घूमता रहता था। उसके निशाने में छात्रों के घर होते थे। जैसे ही कोई उनका कोई कमरा खुला दिखता था वह वहां घुस जाता था। उसने इसी तरह से दर्जनों लैपटॉप और मोबाइल चुराए। चोरी के सामानों को गोपाल जायसवाल, 35 वर्ष को बेच दिया करता था। खरीदार चटर्जी गली सरकंडा निवासी आरोपी गोपाल बृहस्पति बाजार में फल का ठेला लगाता है।वह मूलतः बराही, जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पिछले तीन साल से वह यहां रह रहा है। चोरी का आरोपी पंकज की बहन भी बराही में है, जिसके चलते दोनों में जान-पहचान हो गई थी। पंकज को लैपटॉप की रकम देकर उसे वह बेचने के लिए उत्तरप्रदेश भेज देता था। दोनों आरोपियों से 6 लाख कीमत के 9 लैपटॉप व चोरी का एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। अपराध में प्रयुक्त किया जाने वाला डिस्कवर मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। लैपटॉप को राजस्व कॉलोनी सरकंडा, उसलापुर कालोनी, निराला नगर, चांटीडीह, सरकंडा, नेहरू चौक, सीपत चौक के पास से चोरी करना बताया गया है।