करगीरोड (कोटा) कोटा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय निरंजन केशवानी महाविद्यालय कोटा में मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण किया गया एवं हेल्पडेस्क लगाकर छात्र छात्राओं की परीक्षा फार्म जमा करने मदद की गई।
महाविद्यालय में बड़ी संख्या में दूर दूर से छात्र-छात्रा फॉर्म भरने के लिये पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस किसान कमेटी उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, प्रशांत अग्रहरि, अभिषेक सिंह, सत्यम सोनी, हरीश नामदेव, राज श्रीवास, संदीप मिश्रा, यश तिवारी, आकर्ष मौनस, राम सोनी, विकास विश्वकर्मा, , भीमू साहू, हिमाचल साहू, दीपक देवांगन, प्रतीक अग्रहरि, लक्की मिश्रा, अक्षत गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, रोहित रजक, अजय केवट, अमित जायसवाल, शिवसंकर, आकाश कौशिक, श्रीकांत, संदीप एवं कोटा के एनएस यूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।