बिलासपुर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से संघर्ष समिति ने मांग की है कि वे बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने की तिथि घोषित करें।
हवाई सेवा संघर्ष समिति की ओर से भेजे गये पत्र में सुदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि रायपुर गत दिनों आपने घोषणा की थी कि बिलासपुर से भोपाल के बीच अलायंस एयर की उड़ानें शीघ्र संचालित की जाएगी। इधर 21 सितम्बर को जगदलपुर से उड़ान शुरू की जा रही है। छत्तीसगढ़ का हिस्सा होने के कारण जगदलपुर को मिल रही हवाई सेवा से बिलासपुर अंचल को भी संतोष है पर बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा व्यावसायिक एयरपोर्ट बनने में पिछड़ गया है जबकि राज्य निर्माण के पूर्व वायुदूत तथा अर्चना एयरवेज की उड़ानें यहां से संचालित होती थी। अतएव जगदलपुर से उड़ान शुरू करने से पूर्व कम से कम बिलासपुर से किस दिन उड़ान शुरू होगी, तिथि घोषित कर दी जाये। तिथि घोषित होने से सभी सम्बन्धित विभाग इसकी आवश्यक तैयारी करेंगे और शीघ्र हवाई सुविधा मिल जायेगी।
साथ ही संघर्ष समिति ने पूर्व से की जा रही मांग को दोहराया है कि बिलासपुर को दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता आदि महानगरों से सीधे जोड़ने वाली उड़ानों की मंजूरी दी जाये क्योंकि इन मार्गों पर इस क्षेत्र से बहुत यात्री मिलेंगे।