सितंबर में चित्र-प्रदर्शनी के साथ वितरित किए जाएंगे पुरस्कार

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र अमित को सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान मिला है। जूनियर ग्रुप में रेलवे अंग्रेजी स्कूल की छात्रा श्रेया लक्ष्मी को दिया गया है।

रविवार को सीएमडी कॉलेज ऑडिटोरियम में ऑक्सीजन संस्था की ओर से यह प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसमें 349 बच्चों ने उत्साह से भाग लिया था। इसमें विजेता छात्र-छात्राओं का चयन कर लिया गया है। सीनियर ग्रुपमें प्रथम केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्र अमित अनंत, द्वितीय पुरस्कार डीएवी स्कूल के डी.लिखिता तथा जूनियर ग्रुप में  प्रथम पुरस्कार दपूम रेलवे अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षा 7वीं की छात्रा श्रेया लक्ष्मी और द्वितीय पुरस्कार सेंट फ्रांसिस स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा सान्या साहू को मिला। सब जूनियर ग्रुप  में प्रथम पुरस्कार सेन्ट जेवियर स्कूल के कक्षा 2 की छात्रा हार्षिता नोपाने व द्धितीय पुरस्कार डीएव्ही स्कूल कक्षा 4थीं की छात्रा प्राची जायसवाल  को दिया जाएगा। निर्णायक कला गुरु राकेश डे और सुदीप्ता मुखोपाध्याय द्वारा खैरागढ़ संगीत कला विवि के प्रथम वर्ष के छात्र दीपक कुमार व प्रीत कुमार की पेंटिंग का चयन विशेष पुरस्कार के लिए किया। आयोजकों की ओर से प्रत्येक कैटेगरी में 16 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में 394 छात्रों ने भाग लिया था।

सभी पुरस्कार अगले माह के पहले सप्ताह एक समारोह में दिया जाएगा। सबसे खास बात ये है कि पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सभी की पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सीएमडी कॉलेज के ऑडिटोरियम में सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक स्पर्धा हुई। जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। कई बच्चों ने पूरी तन्मयता के साथ पेटिंग बनाई। पर्यावरण जैसे गंभीर विषय पर बच्चे रंगों से खेलते नजर आए। आयेाजन समिति के प्रमुख डॉ. देवेंद्र सिंह, सीए आनंद अग्रवाल, सीए सत्यकाम आर्य, देवाशीष घटक, सीएम मनोज शुक्ला, राजेश मंगल, सुशील अग्रवाल, प्रथमेश मिश्र, नीना असीम सहित अन्य सदस्य ने बच्चों से बात की। स्पर्धा के संयोजक कलाकार व्ही.व्ही रमणा किरण थे। आशीष सुरानी, बीआर कौशिक, अजय श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, बलबीर चावला, नेहा कौशिक, गौरव, दीपिका, यश श्रीवास्तव, राजकुमार पंडा, शुभोदीप, सृष्टि, अंजली चतुर्वेदी, डॉ.संजय सिंह और राजकुमार सिंघानिया ने स्पर्धा को सफल बनाया। कला गुरु राकेश डे का शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।

इंदिरा कला संगीत विश्विवद्यालय खैरागढ़ से सतीश साहू, राहुल उदय, प्रीत कुमार और दीपक कुमार ने भी विशेष प्रतिभागियों के तौर पर चित्रकला स्पर्धा में भागीदारी की। फर्स्ट सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्रों ने कहा कि बिलासपुर में चित्रकला को लेकर बच्चों में अच्छा रुझान है। कई बच्चों ने अच्छी और मौलिक पेटिंग बनाई है। इनका भविष्य उज्ज्वल है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here