बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम में 11 एल्डरमैन नियुक्त किये गये हैं। इस सूची की प्रतीक्षा काफी दिनों से की जा रही थी। टिकट से वंचित किये गये बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के दो समर्थक दीपांशु श्रीवास्तव व शैलेन्द्र जायसवाल को इस सूची में जगह मिली है। कांग्रेस की बागी उम्मीदवार संगीता तिवारी से पार्षद चुनाव हारीं अजरा खान को भी एल्डरमेन बनाया गया है। इनके अलावा सुभाष सिंह ठाकुर, श्याम लालचंदानी, अखिलेश गुप्ता, काशी रात्रे, सुबोध केसरी, सुधा गोपाल सिंह (तिफरा), सुरेश सोनकर (सकरी) और यतीश गोयल को एल्डरमैन नियुक्त किया गया है।

विधानसभा और नगर निगम चुनाव में मेहनत करने वाले अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस सूची में जगह मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। आने वाले दिनों में इसकी प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here