बिलासपुर। भारतीय रेल द्वारा 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस क्रम में 26 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन थीम पर बिलासपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों के शौचालय, ड्रैनेज तथा गाड़ियों के शौचालयों  में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान बेहतर स्वच्छता के साथ ही साथ सफाई कार्य के उपयोग में लाये जाने वाले सामानों की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया गया। मंडल के सभी स्टेशनों पर नामित अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों द्वारा स्टेशन परिसरों एवं रेलगाडियों के शौचालयों का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया गया।  साथ ही यात्रियों से बायो-टॉयलेट में कूडा कचरा न डालने प्लास्टिक पन्नी व बोतल बिस्किट के रैपर आदि चीजों को न डालने तथा स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here