पेंच वर्क कर की जा रही भ्रष्टाचार पर लीपा-पोती
महामाया चौक बिलासपुर से लेकर सेंदरी तक नवनिर्मित 8 किलोमीटर की सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल सकी। निर्माण कार्य पूर्ण हुए अभी दो माह भी नहीं हुए कि सड़क की ऊपरी परत उखड़ने लगी है। डामर की मात्रा कम होने के कारण गिट्टियां उखड़ने लगी है।
यह काम पीडब्ल्यूडी की देखरेख में किया गया है। रोड की स्थिति को देखते हुए अभी से ही पैच वर्क किया जा रहा है। सड़क अभी से ही कई जगह दरक रही है जिस को छुपाने के लिए उसके ऊपर डामर की ओवरलैपिंग की जा रही है।
इसी तरह बिलासा ताल के ठीक सामने पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका काम पिछले 6 महीने से रुका है। हालांकि ईई महेश्वर प्रसाद का कहना है कि सड़क पर काम चल रहा है और पुल मै स्लैब ढालने का काम जल्द शुरू करने के लिए ठेकेदार को कहा गया है।
सड़क के स्तरहीन निर्माण व देरी के चलते इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए हजारों की संख्या में पेड़ काटे गए थे। लोगों ने कई माह धूल का गुबार झेला है, इस उम्मीद में कि कुछ समय बाद एक बेहतर सड़क आवागमन के लिए तैयार हो जाएगी, लेकिन ठेकेदार की मनमानी और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की अनदेखी के कारण लोगों की मुसीबत दूर नहीं हो पाई है।