रायपुर : महापौर एजाज ढेबर ने काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. मेयर ने वार्ड 29 के ठेकेदार और सुपर वाइजर को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही वार्ड 35 के ठेकेदार और सुपरवाइजर को काम में अनियमितता पाए जाने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है.महापौर ने ढेबर शुक्रवार की सुबह सफाई व्यवस्था का जायजा लेने अचानक कर्मचारियों के बीच पहुंचे. उन्होंने गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 और रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने खुद सफाई कर्मियों की हाजरी ली. इस दौरान मेयर को घोर अनियमितता नजर आई जिसके चलते ठेकेदार और सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया.