भोपाल | बैरागढ़ थाना पुलिस ने 17 वर्ष की किशोरी की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ यौन शोषण, पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी पिता सेना में सीएचएम (कंपनी हवलदार मेजर) है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली किशोरी 11वीं की छात्रा है।उसने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वर्ष 2007 से पिता उसके साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं। इस वर्ष मई में वह छुट्टी पर घर आए थे। आते ही उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। फोन पर शिकायत करने पर पुलिस घर आकर पिता को समझाइश देकर चली गई थी। पिता  ने अक्टूबर में ड्यूटी से वापस आने पर देख लेने की धमकी दी थी।भयभीत किशोरी ने 28 सितम्बर को गूगल पर चाइल्ड लाइन का पता हासिल किया। अगले दिन वह चाइल्ड लाइन संचालक अर्चना सहाय से मिली। अर्चना सहाय ने बताया कि किशोरी की काउंसिलंग में पता चला कि उसकी मां, बड़ी बहन सब कुछ जानते हुए भी चुप रहने को कहते थे। आरोपी पिता जम्मू-कश्मीर में तैनात है। बाल कल्याण समिति ने किशोरी को आश्रय गृह भज दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here