मरवाही, : छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। एक ओर जहां प्रदेश की सरकार कांग्रेस मरवाही सीट पर कब्जा करने के लिए सारे दांव-पेंच आजमा रही है। वहीं 15 साल छत्तीसगढ़ में सरकार में रहे भाजपा भी मरवाही सीट हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। साथ ही मरवाही विधायक रह चुके अमित जोगी का दावा है कि इस सीट पर जोगी परिवार का गढ़ रहा है और हमेशा रहेगा। अब देखना यह है की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में सत्ता किसके पक्ष में रहेगी।बता दें कि मरवाही विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को मतदान होने हैं। दरअसल प्रदेश में सिर्फ मरवाही विधानसभा सीट ही एक ऐसी सीट है जहां राज्य बनने के 20 साल के भीतर पांच चुनाव हो चुके हैं और यहां छठवीं बार चुनाव होने जा रहा है।
पार्टियों के उम्मीदवार
कांग्रेस- डॉ. केके ध्रुव
मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने डॉ. केके ध्रुव को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने नाम की घोषणा की है। इनके अलावा कुछ और नाम भी दिल्ली भेजे गए थे। वहीं 16 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव नामकंन फार्म जमा करेंगे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और सांसद ज्योत्सना महंत सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
भाजपा- डॉ गंभीर सिंह
भाजपा ने आदिवासी बहुल मरवाही विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव में केंद्रीय चुनाव समिति ने डॉ गंभीर सिंह के नाम पर मुहर लगाई। वहीं 15 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह नामाकन दाखिल करेंगे कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित पार्टी आला नेता मौजूद रहेंगे।
जेसीसी- अमित जोगी
जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से अमित जोगी ने घोषणा कर दी है कि जनता जोगी कांग्रेस से मरवाही उपचुनाव के लिए उम्मीदवार वही होंगे। अमित जोगी ने कहा है कि स्व. पिता अजीत जोगी और मां रेणु जोगी के आशीर्वाद से मैं 16 अक्टूबर 1:00 बजे गौरेला मरवाही उपचुनाव के लिए पत्र दाखिल करूंगा। उनके साथ पार्टी के विधायक सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहेंगे।